न्यूज वाणी ब्यूरो/सुनील कुमार पालीवाल
फिरोजाबाद। शहर में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन कराने के लिए दिव्यांगजन बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और मुस्लिम क्षेत्र में गलिया बंद करके नोटिस लगा कर बाहरी व्यक्ति, मित्रों एवं रिश्तेदारों के आने पर रोक लगा दी है।
शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कश्मीरीगेट के नागरिकों ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से स्वंय बचें और देश को बचाने में सहयोग करें। दिव्यांगजनों की अगुवाई में स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम व सरकारी महकमे द्वारा जान जोखिम में डालकर लगातार किए गए कार्यों की सराहना की और दिव्यांग जनों ने पुलिस थाना रामगढ़ का पुष्प वर्षा करके बुके भेंट कर उत्साहवर्धन किया। दिव्यांग जनों ने सभी देशवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील के तहत लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करने की अपील की और कहा कि पालन करके हमारी तरह देश को दिव्यांग होने से बचाएं।