न्यूज वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा। कस्बा इरादत नगर के पूर्व प्रधान आर्थिक रूप से गरीब मजदूर व गरीब विधवा महिलाओं को सामग्री के साथ राशन वितरण कर लोगों की मदद के लिए आगे आए। बता दें कि कस्बा इरादत नगर में पूर्व में प्रधान रह चुके विजय वीर सिंह द्धारा वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हुए लोग गांव में गरीब व असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के बीच जाकर बड़ी संख्या में खाद सामग्री और राशन वितरण कर रहे है। जंहा लोगों के बीच आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया पिछले कई दिनों से चल रहे लॉकडाउन के बीच शुरुआती दिनों में मिले राशन से ही राहगीरों का काम चल रहा था जहां आखिरी दिनों में राशन खत्म होने के बाद पूर्व प्रधान ने राशन बांटने की पहल शुरू की जिसको लेकर कस्बा वासियों ने इरादत नगर के पूर्व प्रधान का धन्यवाद भी किया। जहां आर्थिक रूप से कमजोर और विधवा महिलाओं को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी गई जहां तमाम महिलाएं मिले राशन के चलते धन्यवाद कहती भी नजर आयीं। वहीं पूर्व प्रधान ने बताया कि लॉक डाउन के 14 दिन के बाद शुरुआती दिनों में कई समाजसेवियों ने इस कदम को बेहतरीन तरीके से उठाया लेकिन बीच में अभी राशन नहीं बांटा जा रहा जिसको लेकर पूर्व प्रधान ने राशन वितरण किया है। जिसमें लगभग 180 परिवारों को राशन वितरण कर उनकी व्यवस्थाएं की राशन वितरण के दौरान उनके सहयोगी के रूप में लोकेंद्र, राहुल, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।
Next Post