नई दिल्ली. देश में लॉकडाउन बढ़ाने की चर्चा के बीच, आईआरसीटीसी ने 3 निजी ट्रेनों के लिए बुकिंग 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दी है। वहीं, सामान्य ट्रेनों के लिए आईआरसीटीसी से 15 अप्रैल से यात्रा के लिए ई-टिकट की बुकिंग की जा सकती है। इससे पहले, 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से 14 अप्रैल तक के लिए सभी ट्रेनों में बुकिंग बंद की गई थी। आईआरसीटीसी निजी ट्रेन के तौर पर दो तेजस एक्सप्रेस और एक काशी-महाकाल एक्सप्रेस का संचालन करता है।
इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि लॉकडाउन को बढ़ाने पर अभी फैसला नहीं किया गया है। कृपया इसे लेकर कोई कयास न लगाएं। इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकार के सूत्रों हवाले से कहा कहा था कि केंद्र सरकार कई राज्यों और विशेषज्ञों की अपील के बाद इस पर विचार कर रही है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी सोमवार को लॉकडाउन 3 जून तक बढ़ाने का सुझाव दिया था। उत्तरप्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने भी कहा था कि हम 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म कर देंगे, ऐसा कह पाना अभी असंभव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों को लॉकडाउन के बाद का एक्शन प्लान तैयार करने को कहा था।
सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें
केंद्रीय मंत्रालयों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को बताया गया कि कोरोना को मैनेज करने के लिए रणनीति राज्यों से साझा की गई है। आगरा, भीलवाड़ा समेत कुछ जगहों पर इसके नतीजे अच्छे आए हैं।
रेलवे ने ट्रेन के 2 हजार 500 डिब्बों को आइसोलेशन कोच में बदल दिया है। इससे 40 हजार बिस्तरों का इंतजाम हुआ है। वे रोजाना 375 आइसोलेशन बेड तैयार कर रहे हैं। यह काम देश में 133 जगहों पर किया जा रहा है।
हॉस्टल, लॉज, स्टेडियम और पहले से मौजूद सुविधाओं को कोविड केयर सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पर गंभीर मरीजों को रखा जाएगा।
आईसीएमआर के अध्ययन में पता चला है कि एक कोरोना संक्रमित लॉकडउन या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करे तो वह 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
आज 139 मरीज बढ़े
देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 4 हजार 920 मरीज हो गए हैं। मंगलवार को 139 नए मामले सामने आए हैं। राजस्थान में 24, महाराष्ट्र-हरियाणा में 23-23, गुजरात में 19, मध्यप्रदेश-कर्नाटक में 12-12, प.बंगाल-पंजाब में 11-11, ओडिशा में 2, जबकि असम और आंध्रप्रदेश में 1-1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार सुबह 9 बजे तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4 हजार 421 मामले सामने आए हैं। इनमें से 3 हजार 981 मरीजों का इलाज चल रहा है। 325 ठीक हुए हैं, जबकि 114 की मौत हो चुकी है।
8 दिन बाद में पहली बार कल संक्रमितों की संख्या घटी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि संक्रमण दूसरी और तीसरी स्टेज के बीच पहुंच गया है। हालांकि, बीते 8 दिन में कल पहली बार ऐसा हुआ जब नए मामलों में कमी दर्ज की गई। दिन भर में 489 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। 28 मार्च को संक्रमितों की संख्या में 141 की बढ़ोतरी हुई थी। अगले दिन इसमें कमी आई और 115 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद 6 अप्रैल तक हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती गई।