पालिका कर्मी ने योजना का लाभ दिलाने के नाम पर की धोखाधड़ी – खाता न होने पर बरेली से चेक दिलवाने के लिये ले जाकर बनाया बंधक

न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहाँपुर। गरीबी योजनाओं का पात्र बनाकर मकान दिलवाये जाने के नाम पर नगर पालिका कर्मचारी ने युवती को बन्धक बना कर महीनो यौन उत्पीड़न किया। मौका देख कर बन्धक बनी युवती जैसे तैसे अपने घर पहुंची और उसने कोतवाली पुलिस को अपबीती सुना कर तहरीर दी परन्तु अभी तक रिपोर्ट दर्ज नही हो सकी। पीड़ित युवती को पालिका कर्मचारी जान से मारने की धमकी दे रहा है।
मामला जिले की तिलहर नगर पालिका क्षेत्र का है। नगर के मोहल्ला बिरियागंज के सराय गुरगवा निवासी पालिका कर्मी महेश कुमार पर नगर की एक गरीब परिवार की युवती ने गंभीर आरोप लगाये। युवती ने पुलिस की तहरीर में उसने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का ऑनलाईन फार्म भराने अपनी माँ के साथ गई थी। पालिका प्रांगण में पालिका कर्मी महेश कुमार मिला और उसने कहा कि वह उसका मकान मंजूर करवा देगा। उक्त महेश ने पीड़ित युवती व उसकी माँ का आधार कार्ड की फोटो कॉपी व फोटो आदि सहित पेपर ले लिए। विश्वास के आधार पर पेपरो का गलत प्रयोग करते हुए उक्त महेश ने कचेहरी में एफीडेविट तैयार करवाये और एक दिन ले जा कर साईन करा लिए। युवती द्वारा पूंछे जाने पर वकील ने भी मकान दिलाये जाने के पेपर बताये। इसके लगभग तीन माह बाद 08 जनबरी 2020 को महेश ने पीड़ित युवती को बताया कि तुम्हारा मकान मंजूर हो गया है और बरेली चल कर अपना चेक ले लो। युवती ने बताया कि वो उक्त महेश के साथ विश्वास करके बरेली चली गई तो उक्त महेश ने युवती को बरेली के सुभाष नगर में अपने जीजा के घर पहुंचाकर बन्धक बनाते हुये अपनी बहन और जीजा को कहा कि इसे कहीं जाने मत देना। इधर युवती का परिवार युवती की खोज में दर दर ठोकरे खा रहा था। महेश का दूसरा नाटक कि जिस युवती को उसने बन्धक बनाया उसे ढुडवाने में युवती के परिवार के साथ साथ खोजबीन का नाटक करता रहा। समय बीतता रहा जिससे युवती का परिवार जब जब पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने का दबाव बनाता तो इमोशनल ब्लेकमेलिंक करके महेश बदनामी का डर दिखाता रहा। बन्धक बनाये जाने के लगभग 16 दिन बाद बहन से झगड़ा हो जाने पर महेश युवती के स्थानीय नगर तिलहर गुरगंवा सराय आवास पर लाया और यहाँ भी उसे बन्धक बनाया और जबरन अपनी पत्नी बनाकर रखने लगा। पीड़ित युवती ने बताया कि कई बार उसने भागने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रही क्योंकि उक्त महेश का परिवार उस पर कड़ी नजर रख रहा था परन्तु हिम्मत कर पीड़ित युवती लॉकडाऊन में 2 अप्रेल 20 की रात मौका मिलते ही छत से कूद कर फरार हो गई और नगर स्थित मोहल्ला अपने आवास पहुंची। घर पहुंच कर युवकी ने अपने परिवार को सारा हाल बताया और सुबह होते ही 3 अप्रेल को परिवार के संग कोतवाली तिलहर पहुंची। जहाँ उसने लिखित तहरीर में अपना सारा दर्द बंया किया, परन्तु आज चार दिन बाद भी पुलिस उच्चाधिकारियों मंत्रणा कर रिपोर्ट लिखने का बहाना कर टालमटोल करने में लगी है। जबकि इधर महेश पीड़ित युवती और उसके परिवार पर दबंगई करते हुए तहरीर बापस लेने का दबाव ही नही बना रहा है बल्कि सब को जान से मारने की धमकी दे रहा है। सूत्रो की माने तो पीड़ित युवती निहायत गरीब परिवार से है जिसके घर पर छत तक नही है। बल्लियों पर टिकी टीन की छत तेज हवा में बीती रात पूरी तरह उड़ गई। जिसे देख नगर के समाज सोवियों द्वारा ठीक कराया गया। इधर सीधा साधा दिखाई पड़ने वाला पालिका कर्मी उक्त महेश कुमार बाल्मीक काफी दबंग प्रवृति का बताया जा रहा है। अब देखना ये है कि गरीब परिवार की पीड़ित युवती को पुलिस कब तक इंसाफ दिला पाती है और उक्त महेश पर क्या कार्यवाही करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.