फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी थरियांव थाना क्षेत्र के रमवां गांव में दोपहर खेतों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन के तार टूट कर नीचे गिरने से पकी खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गयी। आग ने भयावहता रूप लेते हुए एक के बाद एक 22 बीघे गेंहू की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक लगी आग को देख ग्रामीणों के बीच हड़कम्प मच गया सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सारी फसल जलकर राख हो चुकी थी। घटना की सूचना पर मौके पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को भेजा हैं दोपहर करीब 1 बजे शार्ट सर्किट के चलते 11 हजार हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गेंहू की फसल में गिर गया जिससे गांव के शिव प्रकाश, बेला प्रसाद, कल्लू मंगल, सुखदेव, दलजीत सिंह, कमल सिंह के 22 बीघा खेतों में आग लग गयी। आग की लपटे व धुआं देख खेत मालिक सहित तमाम ग्रामीण भाग कर मौके पहुंचे और पानी डाल आग बुझाने का प्रयास किया। उसी बीच सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घण्टों मेहनत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 22 बीघे गेंहू का फसल जलकर राख हो चुकी थी। अचानक हुई घटना से खेत मालिकों के बीच विद्युत विभाग के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। भुक्तभोगियों का कहना है कि कई बार उन्होंने खेतों के ऊपर से गुजरे जर्जर तारों के बारे में विभाग को लिखित व मौखिक सूचना दी थी लेकिन सूचना के बावजूद आज तक तार नहीं बदले गये। आग की जानकारी पर क्षेत्रीय लेखपाल भी वहां पहुंचे।