बेवजह घूम रहे लोगों को प्रशासन ने किया वापस – लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए किया जा रहा भरसक प्रयास

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। जिसके चलते बेवजह घूम रहे लोगों को रोका गया और वापस भी किया गया और हिदायत दिया कि कोरोनावायरस के चलते घरों में रहें सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस व प्रशासन लगातार सक्रिय रहा।
ललौली चैराहे में तहसीलदार गणेश सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। जो भी व्यक्ति बेवजह घूमता नजर आया उसको फटकार लगाई और वापस लौट जाने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि दोबारा बेवजह घूमे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मुगल रोड मेन बाजार फाटक बाजार गांधी चैराहा तहसील रोड के साथ ही उन पर रोटी स्थित सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया। वहां भी बराबर निर्देश दिया कि केवल थोक के ही ग्राहक सब्जी खरीद सकेंगे। फुटकर नहीं खरीदेंगे। इसके चलते कई लोगों को वापस भी किया गया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के लोग भी मौजूद रहे। बराबर एनाउंस किया गया कि भीड़ न बनाएं। सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। यदि कानून का उल्लंघन किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.