पुलिस के वाहन चेकिंग अभियान में आधा दर्जन बाइकों का चालान – 25 सौ रुपया वसूला गया समन शुल्क

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें हेलमेट ना होने तथा बाइक के कागजात न दिखा पाने पर आधा दर्जन बाइकों का चालान किया गया। जबकि 2500 रुपए शमन शुल्क वसूला गया।
नगर के मोहल्ला फाटक बाजार में नायब तहसीलदार विकास पांडेय की मौजूदगी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कस्बा इंचार्ज अरविंद कुमार सिंह यादव ने बाइक चालकों को रोका। जो बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए हुए थे या जिनके पास रजिस्ट्रेशन, बीमा व ड्राइविंग लाइसेंस नहीं थे उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। करीब आधा दर्जन बाइकों का चालान किया गया। इन सभी से 25 सौ समन भी वसूला गया इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। इस कार्रवाई पर नायब तहसीलदार और कस्बा इंचार्ज ने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद बहुत लोग बेवजह अपने घरों से निकलते हैं। जिस पर पाबंदी लगाने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.