कारागार राज्यमंत्री के प्रयास से बनेगा आईटीआई कॉलेज – क्षेत्र के युवक बन सकेंगे इंजीनियर

न्यूज वाणी ब्यूरो
औंग/फतेहपुर। क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री के प्रयासों से आईटीआई कॉलेज जल्द बनकर तैयार होगा। जिसके लिए भूमि आवंटित हो गई है। आईटीआई बनने के बाद क्षेत्र के युवक इंजीनियर बन सकेंगे और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वयं का रोजगार कर सकेंगे अथवा सरकारी नौकरी भी प्राप्त करेंगे।
क्षेत्र के खदरा गांव में जहानाबाद क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह के प्रयासों के बाद जल्द ही आईटीआई कॉलेज का निर्माण शुरू हो जाएगा। जिसके लिए भूमि आवंटित हो गई है। यह कॉलेज बनने के बाद क्षेत्र और दूरदराज के तमाम छात्र-छात्राएं विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और इंजीनियर बन सकेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवक अपना स्वयं का रोजगार कर सकेंगे। सरकारी नौकरी भी प्राप्त करेंगे। कारागार राज्यमंत्री के प्रयासों से आईटीआई कॉलेज पास हो जाने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। आईटीआई कॉलेज बनाने में 11 करोड़ 93 लाख 55 हजार रुपए खर्च होंगे। जिसमें 4 करोड 77 लाख 42 हजार रुपए प्रथम किश्त के रूप में अवमुक्त हो चुके हैं। खदरा गांव निवासी युवा रमेश कुमार, दिनेश कुलदीप यादव ने बताया की आईटीआई कॉलेज बन जाने के बाद हम लोग यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.