न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। लाक डाउन को लेकर सड़कों पर फर्राटे भरकर उल्लंघन करने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों के खिलाफ लगातार पुलिस जिले भर में अभियान चला रही है। अनावश्यक रूप से लाक डाउन के दौरान घूमने वालों से पुलिस पूंछतांछ भी कर रही है। वाजिब जवाब न मिलने पर सड़कों पर दौड़ा रहे वाहनों का चालान व जुर्माना भी किया जा रहा है। बुधवार को पुलिस ने 90 वाहनों से डेढ़ लाख रूपये से अधिक का जहां शमन शुलक वसूल किया। वहीं 70 वाहनों का ई चालान भी कर दिया है। अब चालान किये गये वाहन सीओ सिटी कार्यालय से ही निर्धारित जुर्माना की राशि अदा करने के बाद ही रिलीज हो सकेंगे।
पुलिस उपाधीक्षक नगर कपिल देव मिश्रा ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी को लेकर देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा शीर्ष अधिकारी भी लगातार लोगों से महामारी की इस जंग को जीतने के लिए घरों पर ही रहने की अपील कर रहे हैं। लाक डाउन के दौरान आम जनता की सुविधा के लिए मेडिकल स्टोरों के अलावा किराना, फल व सब्जियों के साथ ही दूध की खरीददारी के लिए प्रशासन द्वारा चार अपै्रल से प्रातः दस बजे से चार बजे तक की छूट दी गयी है। यह छूट सिर्फ जरूरतमंद लोगों की आवश्यक वस्तुओं की खरीद करने के लिए मुहैया करायी गयी है। लेकिन प्रायः देखा जा रहा है कि लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों से फर्राटें भर रहे हैं। ऐसे में वाहन चेकिंग का अभियान चलाया गया है। उन्होने बताया कि चेकिंग के दौरान 90 वाहनों से 158800 रूपये का शमन शुल्क जमा कराया गया है। इसके अलावा 70 वाहनों का ई-चालान कर दिया गया है। सीओ सिटी ने पुनः शहरवासियों से अपील की है कि वह कोरोना जैसी महामारी की जंग को जीतने के लिए अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें।