न्यूज वाणी ब्यूरो
रामपुर। कोविड-19 के चलते देश भर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद रामपुर को गरीब जनता रोजी और रोटी को तरस रही है। प्रधानमंत्री द्वारा गरीब जनता के खातों में मात्र 500 रुपये आये है। जिसमे से बैंक कर्मी गरीब महिलाओ को केवल 450 रुपये ही दे रही है। यह पैसे भी पुलिस के डंडे खा कर मिल पा रहे है। इन गरीब की दशा देखकर दिल भर आता है। गुलशन वेलफेयर सोसायटी इस नाजुक घड़ी में बिना किसी लालच बगेर भेदभाव आदि को नही देखकर सिर्फ गरीब की मदद कर रही है। शासन प्रशासन के सख्त निर्देश है कि लाकडाउन का पालन करें। अपने घरों में रहे सैफ सरकार द्वारा दिये निर्देशो का पालन करे। गुलशन वेलफेयर कई सालों से लोगो की मदद कर रही है लेकिन यह बहुत कठिन समय है इस कठिन समय हर एक इंसान को बढ़ चढ़ कर आना चाहिये क्योकि हमारी संस्था की स्थापना ही इसी मकसद से की गई है की लोगो को अपनी सेवा प्रदान करना गुलशन वेलफेयर में 15 हजार महिलाये जुड़ी हई है में उन लोगो तक अपनी सोसाइटी के माध्यम से कहना चाहता हु अगर कोई भी इंसान गरीबो की सहायता करना चाहता है तो हमारी गुलशन वेलफेयर सोसाइटी से संपर्क करे। हमारे पास उन गरीब बेसहारा लोगो की सूची पते के साथ उपलब्ध है।