नोवाक जोकोविक ने बहाया पसीना, स्वितोलिना बाहर

पेरिस। सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक ने एक बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में स्पेन के रोबटरे बतिस्ता अगुट को हराकर साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल के अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया जबकि चौथी वरीयता प्राप्त यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना महिला एकल के तीसर दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। 12 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन जोकोविक ने तीसरे दौर के मुकाबले में 13वीं वरीयता प्राप्त अगुट को 6-4, 6-7, 7-6, 6-2 से मात दी। टूर्नामेंट में 20वीं वरीयता प्राप्त जोकोविक ने तीन घंटे 48 मिनट के मैराथन मुकाबले में यह मैच जीता। चौथे दौर में जोकोविक का सामना 30वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के फर्नाडो वर्दास्को से होगा जिन्होंने एक बड़ा उलटफेर करते हुए चौथी वरीयता प्राप्त बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-2, 6-4 से हराया। 31 साल के जोकोविक को पिछली बार यहां कनाडा के डोमिनीक थिएम के हाथों क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
पूर्व वल्र्ड नंबर-1 जोकोविक रिकॉर्ड 43वीं बार ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में पहुंचे हैं। दूसरी वरीयता प्राप्त जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और जापान के केई निशिकोरी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि चौथी वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव टूर्नामेंट से बाहर हो गए। विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव ने तीसरे दौरे के मुकाबले में बोस्निया के दामिर डीजुम्हुर को तीन घंटे 54 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 3-6, 4-6, 7-6, 7-5 से मात दी। टूर्नामेंट में 19वीं वरीयता प्राप्त निशिकारी भी चौथे दौर में पहुंच गए हैं। निशिकोरी ने फ्रांस के गाइल्स सिमोन को 6-3, 6-1, 6-3 से हराया। उन्होंने दो घंटे एक मिनट में यह मैच जीता। उधर, चौथी वरीयता प्राप्त दिमित्रोव स्पेन के फर्नाडो वर्दास्को के हाथों हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। वर्दास्को ने दिमित्रोव को दो घंटे 21 मिनट में 7-6, 6-2, 6-4 से पराजित कर बाहर कर दिया। कनाडा के डोमिनीक थिएम ने इटली के माटिओ बेरेटिनी को दो घंटे 37 मिनट में 6-3, 6-7, 6-3, 6-2 से हराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.