न्यूज वाणी ब्यूरो
रामपुर। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी डॉ शबाना साजिद के द्वारा एमजेपी रुहिलखंड विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सोमपाल सिंह के निर्देशन में जनपद के सभी महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों की कॉन्फ्रेंसिंग कर कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने को लेकर विचार विमर्श किया। जिसमे जी.एफ कॉलेज शाहजहाँपुर के प्राचार्य प्रो जमील अहमद ने कहा कि इस संकट की घड़ी मे आपसी भाईचारा बनाये रखे सभी को एक जिम्मेदार नागरिक होने का सुबूत देना चाहिए एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहे सोशल डिसडेन्सिंग का पालन करे। डॉ सोमपाल ने सभी को शासन के दिशानिर्देशो का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि शासन का सहयोग करें। किसी भी प्रकार का जातीय भेद न करे। इस कॉन्फ्रेंसिंग में एस० एस० कालेज के डॉ शालीन जी० एफ० कालेज के डॉ मोह्हमद तारिक, डॉ कहकशा, डॉ संतोष आर्य, महिला डॉ शशि गवर्मेंट कॉलेज तिलहर तथा काजल यादव, मधुपाल, हर्षिता, प्रज्ञा शिवानी, यशस्वी राजनी, आलिया, हरिहर, अनुश्री आदि सेवक सेविकाये उपस्थित रहीं।
Next Post