डग्गामार वाहन बेधड़क हो मौत को देते दावात।

 

 

रायबरेली। (शबाब हुसैन) की ख़ास रिपोर्ट गदागंज थाने से महज चंद दूरी पर ऑटो स्टैण्ड है जहाँ से गदागंज और ऊँचाहार के मध्य करीब एक सैकड़ा ऑटो चलती हैं इन डग्गामार वाहनों का न तो परमिट है और न ही अधिकांश चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस है इन मे से ज़्यादा तर वाहन तो जर्जर हालत में है वहीं पुलिस द्वारा आएदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है लेकिन ये ऑटो बे खौफ रोड पे सीट से अधिक सवारियां भर कर दौड़ लगते रहते है लेकिन पुलिस की उनपर निगाह नही पड़ती क्यों पड़े ये तो पुलिस को हर माह सुविधा शुल्क देते है।आपको बताते चले आएदिन दुर्घटना होती रहती है लेकिन न तो संबंधित थानों की पुलिस और न ही परिवाहन विभाग इन के खिलाफ कोई अभियान चलता है और ये ऑटो चालक रोड पे निडर होकर लोगों की जान जोखिम में डाले हुए सफर करते है।आटो की हकीकत कहानी है जो जागती हुई तसवीर मे दिखाई दे रही है की कैसे आटो वाले भूसे की तरह भर कर डग्गा मारी कर मौत को दावत दे रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.