यूनिट से कम राशन देने पर ग्रामीण भड़के एसडीएम से की शिकायत!

यूनिट से कम राशन देने पर ग्रामीण भड़के एसडीएम से की शिकायत!

रिपोर्ट- ज़ुबैर खान

न्यूज़ वाणी/रायबरेली। ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम सभा के कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को यूनिट से कम राशन देने का मामला प्रकाश में आया है मामले में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की यह मामला ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के विकासखंड जगतपुर का है जहां ग्राम सभा भखौवापुर चंदौली मजरे धर्मदास पुर का है जहां की ग्रामीण महिलाओं ने कोटेदार पर यूनिट से कम राशन देने का आरोप लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण में संपूर्ण धांधली की जा रही है साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार द्वारा बायोमेट्रिक अंगूठा लेने के बाद भी राशन यूनिट का आधा देते हैं साथ ही किसी किसी महीने का राशन मिलता भी नहीं है बताते चलें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते प्रदेश में खाद्यान्न आपूर्ति व्यवस्था गरीब जनता के लिए की गई है जिसमें अंतोदय कार्ड धारक को फ्री में राशन दिया जा रहा है साथ ही मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों व श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों को जिनके राशन कार्ड बने हुए हैं उनको मुफ्त में राशन दिया जा रहा है मगर इस तरीके के कोटेदार सरकार के अरमानों पर पानी फेर रहे हैं फिलहाल सप्लाई स्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.