उप जिलाधिकारी धामपुर धीरेंद्र सिंह ने स्थानीय सीएससी का निरीक्षण किया क्वारंटाइन किए गए जमातियो एवं स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की
न्यूज वाणी ब्यूरो
नहटौर। उप जिलाधिकारी धामपुर धीरेंद्र सिंह ने स्थानीय सीएससी का निरीक्षण किया और क्वारंटाइन किए गए जमातियो एवं स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह ने सबसे पहले नगर पालिका पहुंचकर पालिका में बनी सामुदायिक रसोई घर की साफ सफाई एवं रसोई में बनाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को चैक किया। इसके बाद एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह अधिशासी अधिकारी धर्मदेव सिंह के साथ सीएससी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 9 जमातियों सहित सभी 16 लोगों को नगर पालिका परिषद नहटौर के द्वारा उपलब्ध कराई गई आवश्यक सामग्रियों को वितरित कराया। इस दौरान उन्होंने सीएससी स्टॉफ, नगर पालिका कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मामले में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डा. गुरुचरन सिंह, डा. एचएम गुप्ता, लैब टेक्नीशियन दीप कुमार, वरिष्ठ लिपिक मसूद अहमद, विशेष कुमार आदि मौजूद रहे। फोटो- सीएससी में निरीक्षण करने पहुंचे उपजिलाधिकारी धामपुर धीरेंद्र सिंह एवं अधिशासी अधिकारी धर्मदेव