न्यूज वाणी ब्यूरो /विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- तहसील खेरागढ़ सभागार में शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी से निपटने को लेकर सासंद राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में पुलिस प्रशासनिक अधिकारीयो की बैठक हुई.उक्त बैठक में सासंद राजकुमार चाहर ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि पुलिस लोगो पर डंडे न बरसाए,प्यार से काम ले,वही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को राशन वितरण किए जाने,एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करने एवं सेनेटाइजर का छिड़काव पूरी तरह से हो कहा,विधायक महेश गोयल ने प्रशासन से कहा कि जररूत मंद लोगो के राशन कार्ड तुरंत बने और किसी को पांच किलो की जगह साढ़े चार किलो राशन न दिया जाए, कही कोई भी भूखा न रहे,भूखे को भोजन उपलब्ध कराया जाए,यह सरकार की पहली प्राथमिकता है.वही सांसद ,विधायक ने लोगो से इस कोरोना की जंग में लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर,पत्रकार,पुलिस,प्रशासन की हौसला हफजाई के लिए लॉक डाउन का पालन करें.उक्त बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाह,पूर्व मण्डल अध्यक्ष महेश गर्ग,मण्डल अध्यक्ष मोहन गोयल,देहात मण्डल अध्यक्ष डॉ श्यामवीर सिंह ,सुधीर गर्ग,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगेंद कुमार,एसडीएम अम्बरीश कुमार बिन्द,तहसीलदार सर्वेश सिंह,सीएचसी अधीक्षक डॉ वी के सोनी थाना प्रभारी अवधेश अवस्थी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।