लाकडाउन के चलते पुलिस दिखाई दे रही मुस्तैद,

न्यूज वाणी ब्यूरो
स्योहारा। लाकडाउन में गुरुवार को पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद और सख्त दिखाई दिया। नगर की चारों दिशाओं से आने वाले वाहन चालकों और फालतू घूमने वालों को नगर में प्रवेश नहीं दिया गया। इसके अलावा नगर में इधर-उधर तमाशा देख रहे या रोड पर बैठे लोगों को पुलिस ने उठाकर उन्हें सबक सिखाया, परंतु इस जद में कुछ ऐसे लोग भी आ गए जो अपने बीमार बच्चों और परिजन को दिखाने के लिए चिकित्सकों के यहां आ रहे थे। नगर के एक चिकित्सक ने बताया कि उसके यहां आने वाली एक बीमार महिला को एक पुलिसकर्मी ने यह बताने के बाद भी कि वह चिकित्सक के यहां अपने टांके दिखाने जा रही है। उसके साथ डांट फटकार की। इस संबंध में थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह का कहना है कि लोग फर्जी और झूठे तरीके से लॉकडाउन का उल्लंघन करने का प्रयास करते हैं। इसके लिए पुलिस को सख्त होना पुलिस की मजबूरी है, वहीं एसआई अनिक राणा व एसआई तेजपाल सिंह आदि ने भी सतर्कता बरतते हुए कई वाहनों के चालान काटते हुए लॉक डाउन का उलंघन करने वालो को जमकर सबक सिखाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.