विकास खंड पिसावां के ग्राम पिपरी शादीपुर की घटना पर जिलाधिकारी ने की कड़ी कार्यवाही ●लेखपाल एवं सेक्रेटरी निलंबित। ●तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि ●प्रधान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराये जाने के निर्देश।
न्यूज वाणी ब्यूरो
सीतापुर- सीतापुर दिनांक-10 अप्रैल को जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि विकास खंड पिसावां के ग्राम पिपरी सादीपुर में एक सूचना प्राप्त हुयी थी कि यहाँ पर क्वारंटाइन किये हुए 18 लोगों को उचित तरीके से भोजन एवं रहने की सुविधा नहीं प्रदान की गयी है। इसकी शिकायत लगातार स्थानीय स्तर पर ग्राम प्रधान तथा तहसील स्तर पर तहसीलदार, बीडीओ एवं एसडीएम से की गयी थी। जिलाधिकारी ने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस अधीक्षक के साथ इस क्वारंटाइन स्थल का औचक निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि व्यवस्थाओं में शिथिलता बरती गयी है। राष्ट्रीय आपदा के समय भी ग्राम प्रधान द्वारा भी ध्यान नहीं दिया गया। व्यवस्थाओं के प्रति लापरवाही बरते जाने के कारण ग्राम प्रधान के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। लेखपाल द्वारा कल रात को भी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गयी एवं लगातार सुविधाओं का भाव रखा गया इसलिए लेखपाल को निलंबित किया गया है। दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर पंचायत सचिव को भी निलंबित किया गया है। इसके अतिरक्त तहसील के तहसीलदार एवं ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी द्वारा भी सूचना प्राप्त होने पर भी तत्परतापूर्वक कार्यवाही न करने के कारण उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी जा रही है। इसके साथ ही प्रभारी चिकित्साधिकारी ने क्वारंटीन में रखे लोगों को बिना चेकअप घर भेज दिया, जबकि दिशानिर्देशों के अनुसार चेकअप के उपरांत ही भेजना होता है। उनकी इस लापरवाही के कारण उन्हें भी प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है। साथ ही समस्त व्यवस्थाओं के कमजोर पर्यवेक्षण के उत्तरदायी उपजिलाधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि सभी क्वारंटीन सेंटर, प्राथमिक विद्यालय के सेन्टर तत्काल चेक कर लिए जाएं। नाश्ता, चाय, दोनों समय भोजन, उपयुक्त बिस्तर, आशा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य स्क्रीनिंग, शुद्ध पेय जल, साबुन, स्नान, मास्क, सैनिटाइजर, लेखपाल- पंचायत सचिव की लगातार उपस्थिति, प्रधान द्वारा अपने दायित्वों के निर्वहन की स्थिति को भ्रमण के दौरान देखा जाए। इसके साथ ही जितने भी व्यक्ति क्वारंटीन किये गए हैं उनके नाम, पता, कहा से आये, कब आये, हेल्थ चेक अप- स्क्रीनिंग कब हुआ, 14 दिन कब पूरा हो रहा है, 14 दिन पूरे होने पर हेल्थ चेकअप आदि विवरण की भी सूचीध्तालिका बनाई जाए। स्वास्थ्य विभाग से सुनिश्चित हो कि उक्त व्यक्तियों के 14 दिन पूरे होते ही नहीं बल्कि हेल्थ चेकअप कराकर स्वास्थ्य विभाग की सहमति से ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाए।