कौशांबी-सिराथू तहसील के एक और गांव में हाई अलर्ट कर दिया गया है। अधिकारियों की माने तो पहला पॉजिटिव युवक के साथ पड़ोसी गांव का एक और शख्स 30 मार्च को गांव आया था। जानकारी होने पर गुरुवार को आननफानन उस शख्स को जिला मुख्यालय में क्वारंटाइन कराया गया। शुक्रवार को उस युवक के परिवार व उसके संपर्क में आए हुए 24 लोगों को क्वारंटाइन कराया।
सिराथू तहसील क्षेत्र के एक गांव में दो संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है। डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर सिराथू तहसील क्षेत्र के ही पड़ोसी गांव में हाई अलर्ट कर दिया गया है। गांव के गलियों में बल्ली लगाकर आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिराथू एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहले संक्रमित युवक के साथ पड़ोसी गांव का एक युवक राजस्थान में काम करता था। वह भी 30 मार्च को उसी के साथ गांव आया था। डॉक्टरों की टीम की पड़ताल में शुक्रवार को स्पष्ट हुआ कि युवक के संपर्क में उसके परिवार के नौ लोग व गांव के स्कूल में क्वारंटइन किए गए 15 लोग आए थे। कुल 34 लोगों को जिला मुख्यालय में क्वारंटाइन करा दिया गया है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासनिक अफसर अलर्ट हैं। पहले पॉजिटिव युवक के संपर्क में पड़ोसी गांव का भी युवक आया था। इसकी जानकारी होने के बाद सिराथू एसडीएम राजेश कुमार व सीओ मौके पहुंचकर गांव को सील कर दिया। इसी प्रकार तीन किलोमीटर की परिधि में गांव में भी बैरियर लगाकर लोगों के निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।सीएमओ डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि गांव का जो व्यक्त संक्रमित युवक के साथ आया था। उसे जिला मुख्यालय में क्वारंटाइन कराकर जांच के सैंपल भेजा गया है। गांव में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है। स्वास्थ्य टीम गांव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। साथ ही कर्मी गांव को सैनिटाइज भी कर रही है।