मुर्दाघरों में जगह बनाने के लिए तेजी से दफनाए जा रहे कोरोना से मरने वालों के शव

अमेरिका-. कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में मरने वालों के आंकड़ें में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश में सबसे अधिक मौतों का रिकार्ड बनता जा रहा है। इटली, फ्रांस, स्पेन और न्यूयार्क में कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों के आंकड़ें दिनोंदिन बढ़ रहे हैं।

अब तो आलम ये हो गया है कि न्यूयार्क के मुर्दाघरों में शवों को रखने के लिए जगह कम पड़ गई है इस वजह से मरने वालों को तुरंत ही दफनाया जा रहा है जिससे मुर्दाघर में जगह बन सके और नए शवों को रखा जा सके। यदि कोई लावारिस शव मिलता है तो उसको तो तुरंत ही मुर्दाघर से निकालकर दफनाने की जगह पर ले जाया जाता है और दफना दिया जाता है।
अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित न्यूयॉर्क शहर में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या देखते हुए प्रशासन मुर्दाघरों में जगह खाली करने के लिए लावारिस शव तेजी से दफना रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क में लावारिस शवों को दफनाने की जगह हार्ट आईलैंड में हर गुरुवार को लावारिस शव दफनाए जाते थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने सब कुछ बदल दिया है।
अब सप्ताह में पांच दिन शव दफनाए जाते हैं और प्रतिदिन लगभग 25 शव दफनाएं जा रहे हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि यहां शवों की संख्या इतनी अधिक है कि उसे रख ही नहीं सकते है, यदि इन शवों को रखा जाएगा तो ये कई मंजिल तक ऊपर पहुंच जाएंगी।

अमेरिका में इस महामारी का केंद्र बन चुके न्यूयॉर्क शहर में फिलहाल 17 लाख कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं, साथ ही शहर में इस संक्रमण के कारण अब तक लगभग 8 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक शहर के मुर्दाघरों में लावारिस शव 30 से 60 दिनों तक रखे जाते हैं, उसके बाद उन्हें आईलैंड में दफना दिया जाता है लेकिन फिलहाल इस महामारी के कारण समय पूरा होने के पहले ही इन लावारिस शवों को दफनाया जा रहा है जिससे मुर्दाघरों में जगह बनायी जा सके।
इन दिनों मुर्दाघरों में शवों की भी लाइन लगती जा रही है। वहां भी रखने के लिए जगह नहीं रह गई है इस वजह से इनको दफनाया जाना ही उचित समझा जा रहा है। कोरोना से संक्रमित शवों को लेने और उसके अंतिम दर्शन जैसी चीजों के लिए भी कुछ नहीं हो पा रहा है। डॉक्टरों की भी राय है कि कोरोना संक्रमण से मरने वाले शवों को जल्द दफना दिया जाए जिससे संक्रमण फैलने की संभावना एकदम से खत्म हो जाए।

न्यूयॉर्क शहर के सेंट्रल पार्क और अन्य इलाकों में इमरजेंसी फील्ड हॉस्पिटल बनाए गए हैं। अब इन इलाकों में शव वाहन और एंबुलेंसों की आवाज ही सन्नाटे को चीरती है। शहर में शवों को जमा करने वाले रेफ्रिजेटेरेड ट्रक बार बार चक्कर लगाते दिख रहे हैं, ये रेफ्रिजरेटेड ट्रक शव को मुर्दाघर से लेकर दफनाने वाली जगह के लिए जाते हैं, वहां खोदी गई सामूहिक कब्र में इनको दफनाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.