एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को दिए फागिंग कराने के सख्त निर्देश। बेअसर साबित हो रही नगर पंचायत द्वारा कराई जा रही फागिंग।

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
शाहजहांपुर- कोरोना वायरस महामारी के चलते तिलहर एसडीएम सौरभ गंगवार ने अधिशासी अधिकारी अवनीश गंगवार व नगर पंचायत बाबू सुरेंद्र को साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा है कि नाले नालियों की सफाई अच्छी तरह करवाएं। नाले नालियों पर मच्छरों के लार्वा अधिक संख्या में उत्पन्न हो जाता है।इसलिए नालियों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करवाएं व फागिंग इस तरह करवाएं एक बार एक वार्ड में फागिंग होने के बाद चैथे दिन फिर उसी वार्ड का दोबारा नंबर आ जाए। अधिशासी अधिकारी सौरव गंगवार ने बताया कि नालियों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करवाया जा रहा है मच्छरों को मारने के लिए भी दवाइयाँ छिडकवाई जा रही हैं ।वहीं नगर पंचायत द्वारा मच्छरों को मारने के लिए कराई जा रही फागिंग बेअसर साबित हो रही है। एक ओर गर्मी के बढते ही मच्छरों कीटपतंगो की संख्या में भारीइजाफा हो रहा है वही कीटनाशक दवाइयाँ बेअसर साबित हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.