घर पर ही आवश्यकता के अनुसार सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध होनी चाहिए- डीएम

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
सीतापुर- सीतापुर दिनांक-11 अप्रैल को जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में शुक्रवार की शाम महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमे जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पूर्णतया सील किये गए हॉटस्पॉट खैराबाद एवं इसके आस पास के तीन किमी क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लोगों को घर पर ही आवश्यकता के अनुसार सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध होनी चाहिए एवं कोई भी घरों से न निकले यह सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जाए। वाच टावर, ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा से निगरानी के साथ पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने निर्धारित सूची के अनुसार शत प्रतिशत परीक्षण कराये जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ऐसे वंचित परिवार जो किसी योजना में लाभान्वित नहीं हैं उनको रू0 1000-00 की सहायता तत्काल निर्गत की जाय। नगरीय क्षेत्र में कुल आबादी का 10 प्रतिशत आच्छादित किया जाय। अपात्रों का चयन न होने पाये। दैनिक मजदूरी करके अथवा छोटी दुकान लगाकर, आटो चलाकर, रिक्शा चलाकर जो लोग जीवकोपार्जन करते थे. उनको सम्मिलत किया जाय। सबसे पहले खैराबाद को पूर्णरूप से संतृप्त कर दिया जाय। सभी नगर पालिका, खण्ड विकास अधिकारियों को कड़े निर्देश देकर अनुपालन कराया जाय। अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र में तथा जिला विकास अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र की सूची तैयार कराकर पात्र व्यक्तियों को धनराशि दिलाने की कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील भी की कि यदि कोरोना से सम्बंधित किसी को कोई भी लक्षण हो तो तत्काल जिला कंट्रोल रूम 05862245753 अथवा 112 पर सूचित करें। बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षकध्पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.