न्यूज़ वाणी ब्यूरो / मुमताज हुसैन मंसूरी
काशीपुर।उत्तराखंड- कोरोना संक्रमण की इस मुश्किल घड़ी में सामाजिक और स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाला जन शक्ति विकास संगठन आगे आया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ आरिफ खान ने बताया कि उनका संगठन मार्च से विभिन्न बस्तियों में घूम-घूम कर जरूरतमंदों को चिन्हित कर कच्चा राशन व भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।उन्होंने बताया कि अब तक मलिन बस्तियों में लोगों को कच्चा राशन व भोजन वितरण किया गया है तथा मास्क आदि उपलब्ध कराए गए हैं। इस कार्य में समाज सेवी मौ मुस्तकीम, मौ राशीद, हारून सिद्दीकी, तबरेज सिद्दीकी आदि भी सहयोग कर रहे हैं।जनशक्ति विकास संगठन ने संकल्प लिया है, हमारे आस पास कोई भूखा ना सोए, बेसहारा गरीब झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों की मदद करें,हमारे नबी हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया है।हमे उनके बताये हुए रास्ते पर चलना चाहिए।हमे ऐसे वक्त में इंसानियत का पैगाम देना चाहिए।