संगठन मजबूती के लिए 13 जून को वैष्य एकता परिषद का होगा सम्मेलन- सिम्पल

फतेहपुर। न्यूज वाणी अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक मे वैश्य सम्मेलन एवं संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी। रविवार को परिषद की एक बैठक कैम्प कार्यालय पीलू तले चैराहे पर सम्पन्न हुयी, बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिषद को युवा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल ने कहा कि संगठन को गतिशील बनाने के लिए समय समय संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मिल कर एक साथ बैठ कर विचार विर्मश करते हुये भविष्य की कार्ययोजनाओं को बनाते है तो निश्चित मानिये की संगठन गतिशील होता है। मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित युवा राष्अªीय महासचिव अरूण जायसवाल ने कहा कि 13 जून को अपराहन 2 बजे से 4 बजे तक के वैश्य सम्मेलन मे अधिक से अधिक संख्या मे युवाओं की सहभागिता हो इसके लिए जिला युववा इकाई को अभी से प्रयास प्रारम्भ कर देना चाहिए जिससे उक्त सम्मेलन मे अधिक से अधिक युवा सम्मलित हो सके। विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित प्रदेश महासचिव विनोद कुमार गुप्त ने कहा कि उक्त सम्मेलन मे संगठनात्मक विचार विमर्श हेतु आयोजित किया गया है, जिसमे परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमंत गुप्त के साथ साथ भरवारी के विधायक संजय गुप्त, अयाह शाह के विधायक विकास गुप्त व पंकज गुप्त, रामेश्वर दयाल दयालु सहित तमाम वैश्य प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। बैठक का संचालन ट्रेडर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष ने किया। इस मौके पर राधेश्याम हरायण, वेदप्रकाश गुप्त, आशीष अग्रहरी, सतेन्द्र अग्रहरी, दीपक साहू, गुड्डू मोदनवाल, सतीश साहू, दिलीप मोदनवाल, मनोज सोनी, अमित गुप्ता, विनोद मोदनवाल, नारायण गुप्ता, गिरजा शंकर सोेनी, शिवकुमार गुप्त मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.