सरकारी योजना का लाभ लेने पहुंचे सैकड़ों कार्डधारकों ने लगाई लंबी लाइने

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
मौदहा हमीरपुर। जहा सरकार कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिये 21 दिन का लाकॅडाउन किया था। जिसमे सरकार ने कोरोना को रोकने पर काफी प्रयास किया था। जिसको देखते हुए कल प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधन मे 19 दिन का दूसरा लाकॅडाउन किया है। तो वहीं सरकार कि ओर से गरीब मजदूरों को निशुल्क राशन वितरण कि योजन बनाई गई जिसमे अन्त्योदय कार्डधारकों व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को पांच किलो प्रति यूनिट चावल व एक लाइफबॉय साबुन निशुल्क दिया जायेगा। जिसको देखते हुये आज कोटेदारों के यहाँ सैकड़ों कार्डधारकों की लम्बी लाइन खड़ी हो गई जिसको देखते हुए नोडल अधिकारी सईद अहमद ने सभी लोगो को शोशल डिस्टेंस का पालन कराया व सभी को माक्स महनने कि सलाह दी। आपको बता दें कि आज मौदहा क्षेत्र के कोटेदारों ने यह योजना का लाभ सभी कार्डधारकों को निशुल्क वितरण कराया। जिसमे कोटेदार पंकज बाल्मीकि ने बताया कि हमारे यहां 785 कार्डधारकों को निशुल्क चावल व एक साबुन वितरण किया जायेगा। जिसमे 141 अन्त्योदय कार्डधारक व 644 पात्र गृहस्थी कार्डधारक है। जिनको आज यानी 15 तारीख से 20 तारीख तक निशुल्क राशन (चावल) व साबुन वितरण किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.