किसान यूनियन अन्नदाता के युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने जिला अधिकारी रामपुर को पत्र लिखकर प्रत्येक किसान के खाते में प्रति एकड़ 10 हजार रुपए एडवांस में डलवाने की मांग की
न्यूज़ वाणी ब्यूरो
रामपुर- भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने जिला अधिकारी रामपुर को पत्र लिखकर प्रत्येक किसान के खाते में प्रति एकड़ 10 हजार रुपए एडवांस में डलवाने की मांग की उन्होंने कहा किसान पहले ही कर्जदार है और जिले में गेहूं खरीद के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई है ऐसे में किसान अपने नंबर आने का इंतजार नहीं कर सकेगा और औने पौने दामों में अपना गेहूं बिचौलियों के हाथ बेचने को मजबूर होगा क्योंकि गेहूं कटाई आदि के खर्चे किसान को मजबूर कर देंगे किसान पहले ही असमय हुई बरसात और भीषण ओलावृष्टि बर्बाद हो चुका है ऐसे में यदि उस को आर्थिक सहायता नहीं मिली तब किसान के हालात और बदतर हो जाएंगे ऐसे में किसान को बचाना प्राथमिकता होना चाहिए क्योंकि इस लंबी अवधि 21 दिन के लॉक डाउन मैं कोई भी व्यक्ति उद्योगपतियों द्वारा बनाई गई किसी भी वस्तु के लिए इतना परेशान नहीं हुआ जितना कि किसान द्वारा उगाए गए अन्न फल सब्जी दलहन आदि के लिए हुआ है जिस तरह से पुलिस डॉक्टर आदि को कोरोना योद्धा माना गया है वैसे ही किसान को भी माना जाए क्योंकि किसान भी इस लड़ाई में उतना ही भागीदार है जितना की पुलिस डॉक्टर आदि।