न्यूज़ वाणी ब्यूरो
फतेहपुर आज जिलाधिकारी संजीव सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा को लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेसिंग के अनुपालन, खाद्यान्न वितरण की जांच हेतु सहर में उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का रैंडम संयुक्त निरीक्षण किया गया। जांच में राशन कार्ड धारकों को मिलने वाली मात्रा के सत्यापन हेतु मौके पर ही राशन कार्ड धारक को दिए गए खाद्यान्न की पुनः तौल कराई गई। सभी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा चावल का नि:शुल्क वितरण आरंभ किया गया जिला प्रशासन द्वारा सभी उचित दर विक्रेता दुकानों पर सैनिटाइजर तथा हैंड वॉश हेतु साबुन की व्यवस्था की जाए साथ ही सभी दुकानदारों को निर्देशित करते हुए आमजन से अपील की गई है कि राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत 1 मीटर से अधिक की दूरी अवश्य बनाए रखें तथा चेहरे को कवर अवश्य किया जाए।