दो पक्षों की झड़प में कई घायल

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
फतेहपुर- जिले के बारहवीं वाहिनी पीएसी में रह रहे दो परिवार मंगलवार रात अचानक मारपीट कर बैठे। एक पक्ष से 6 लोग और दूसरे पक्ष से 4 लोग घायल हुए हैं। सभी का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है कोतवाली पुलिस ने आरोप- प्रत्यारोप के चलते दोनों परिवार से तहरीर मांगी है। पीएसी परिसर में कुसुमा देवी और मेराज बानो के घर आमने-सामने हैं। कुसुमा देवी (42) पति अनंतराम के देहांत के बाद फॉलोवर हैं। मेराज बानो के पति मकसूद अहमद का दिसम्बर माह में सड़क हादसे में देहांत हो गया था। कुसुमा देवी ने बताया कि देवर प्रेम नारायण (30) मंगलवार रात मच्छरदानी लगा रहा था। इसी बीच किसी बात पर मेराज बानो के परिवार वालों ने लाठी और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। देवर को बचाने में वह भी परिवार सहित पहुंची। हमले में कुसुमा देवी, देवर प्रेम नारायण, कुसुमा की बेटी सीलम 20, रीतू 18, नीतू 16 बेटा धीरज 14 घायल हुए। दूसरे पक्ष मेराजबानो 41 का कहना है कि पति की जगह उनकी बेटी या बेटे की नौकरी लगने वाली है, इसकी कुसुमा के परिवार को खुन्नस है। रात में खाना खाने के बाद बेटा और बेटी सड़क पर टहल रहे थे इसी बीच पीछे से कुसमा देवी के घर वालों ने हमला बोल दिया वह लोग बचाने पहुंचे और घायल हो गए। मेराजबानो की ओर से उनकी बेटी निशा (18), चमन (26) व बेटा महफूज (22) भी घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर सेनानायक ए पी सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर दोनों परिवार का हालचाल जाना। उधर, कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव का कहना है कि दोनों परिवार की तहरीर के आधार पर छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.