फतेहपुर। न्यूज वाणी जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद जनपद के लाल विजय कुमार पाण्डेय का शव देर रात सेना के वाहन से उनके पैतृक गांव पहुंचा। शहीद जनपद के लाल का शव देख माहौल गमगीन हो उठा और सठिगवां समेत पूरा जिला रो पड़ा। पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के शहीद का अंतिम संस्कार किया गया बताते चले की जनपद के सठीगवां ग्राम निवासी बीएसएफ जवान विजय कुमार पाण्डेय पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हो गए थे जिनका रविवार शाम को पार्थिव शरीर सेना के विशेष वाहन से लखनऊ लाया गया। जहां से देर रात चांदपुर थाना क्षेत्र के उनके पैतृक गांव सठिगंवा पहुंचा। विजय का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया और शहीद के अन्तिम दर्शन के लिये जनसैलाब उमड़ पड़ा सुबह शहीद के अंतिम दर्शन करने को हजारों की भीड़ जुट गई। जहां से भारत माता की जय, शहीद विजय अमर रहे व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के बीच विशाल जन समूह के साथ जवान की अंतिम यात्रा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंची। राज्य सरकार के प्रतिनिधि कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचैरी, केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, कृषि राज्य मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह, कारागार राज्य मंत्री जयकुमार जैकी, विधायक कृष्णा पासवान, पूर्व सांसद राकेश सचान, पूर्व मंत्री मदन गोपाल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, डीएम कुमार प्रशांत, एसपी राहुल राज ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद विजय का पूर्ण राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि हुई। उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि शहीद के भाई अजय पाण्डेय ने दी।