गंदगी से भरी पडी़ गलियाँ,ग्रामीण कर रहे सेनेटाइजर व डीडीटी घोल के छिडकाव का इन्तजार।

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
फतेहपुर /असोथर- थाना क्षेत्र बेसडी मे ग्रामीणो का स्वच्छता को लेकर सोचकर बुराहाल हो गया है।यहाँ की गंदगी चर्चा का विषय बन गयी है।सफाई कर्मी कभी यहाँ की नालियाँ व गलियाँ साफ करते नजर नही आते।मीडिया कर्मियो की टीम को मिली अपार गंदगी।जिसे देखकर दिल घबडा़ गया ।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व कर्म के पुरोधा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा.योगी आदित्यनाथ ने स्वयं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत अपार धन खर्च हो गया।फिर भी कर्मचारियों की अन्देखी के चलते असोथर विकाश खंड क्षेत्र बेसडी की ये दशा देखते ही बनती है।नजारा फोटो से साफ दिख रहा है कि कभी न तो सफाई हुई और न ही सेनेटाइजर व डीडीटी घोल का छिडकाव हुआ।आज कोरोना जैसे महामारी के चलते देश सक्ते मे आ गया है।फिर घर बैठके नौकरी करने वाले लापरवाह कर्मचारियो के चलते गंदगी से लोगो का जीना हराम हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.