लाॅकडाउन के दौरान हर कम्पनी और छोटा बड़ा हर व्यापारी लाॅस में दबा हुआ है । देश की कई हजार फैक्ट्रियो के करोड़ों कर्मचारी बेरोजगार घर बैठे
न्यूज़ वाणी ब्यूरो
रामनगर- लाॅकडाउन के दौरान हर कम्पनी और छोटा बड़ा हर व्यापारी लाॅस में दबा हुआ है । देश की कई हजार फैक्ट्रियो के करोड़ों कर्मचारी बेरोजगार घर बैठे हैं । लाॅकडाउन से पहले ही हजारों फैक्ट्रियां बन्द हो चुकी हैं । अगर बात करें कोरोना वायरस के असर की तो 21 दिन के लाॅकडाउन के बाद जहाँ देश के कुछ कारोबारी आस लगाए हुए थे कि कुछ राहत मिल सकती है और आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है । सरकार के एक कदम से देश के लाखों व्यापारियों की कमर टूट सी गई है । आपको बता दें कि सरकार के द्वारा एक गाइड लाइन जारी की गई है । जिसमें कहा गया कि 20 अप्रैल के बाद अमाजाॅन , फ्लिपकार्ड , स्नेपडील व अन्य साइटो से आप आॅनलाईन खरीदारी शुरू कर सकते हैं । देश की छोटी बड़ी हजारों कम्पनियां करोड़ो के लाॅस में चली जाएंगी । उसी को देखते हुए रामनगर के व्यापारियों ने अपना दुख प्रकट करते हुए सरकार को आग्रह किया । वह यह फैसला तुरंत वापस लें । अन्यथा इसका कड़ा विरोध किया जाएगा । सरकार ने अपना फैसला वापस नही लिया तो आने वाले समय में सरकार को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा ।