लॉक डाउन 2.0: युवामोर्चा ने 57 परिवारों को वितरित किया राशन –लगातार 24वें दिन हुआ वितरण, जरूरतमंदों को राहत
न्यूज़ वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नगर क्षेत्र के गरीब एवं दलित बस्तियों में राशन वितरण के क्रम को जारी रखते हुए आज 24 वें दिन भी वितरण कार्य जारी रखा। बिंदकी नगर में जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा द्वारा मोना ओमर की अगुवाई में ठठरा ही एवं कांशी राम कॉलोनी, लाहौरी के कुल 35 परिवारों में राशन का वितरण किया गया। इस अवसर पर आशीष तिवारी, सत्यम अग्रवाल, रोहित कश्यप, सौरभ बाजपेई, मोना ओमर, सुशांत ओमर, कल्लू शुक्ला आदि मजूड रहें। वहीं फतेहपुर नगर में वितरण का आयोजन जिला उपाध्यक्ष प्रसून तिवारी द्वारा किया गया। बताया कि राधा नगर, मसवानी समेत आईटीआई बस्ती समेत कुल 22 परिवारों राशन पहुंचाया गया। आटा, चावल, आलू, प्याज समेत अन्य खाद्य सामग्री असहायों एवं जरूरतमंद परिवारों को दिया गया। सातवीं बस्तियों में पहुंचकर कोरोना से बचाव के बाबत भी जानकारी दी गई। जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा के आदेशानुसार समूचे जिले में राशन एवं खाद्यान्न वितरण का कार्य किया जा रहा है जोकि लॉक डाउन समाप्त होने तक जारी रहेगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों एवं आपदा की इस घड़ी में आवाहन को मानने की भी सलाह दी गई। साथ ही लॉक डाउन रहते हुए भी अपने अपने घरों में निरंतर प्रत्येक आधे घंटे में हाथ धुलने की बात प्रमुखता से बताई। वितरण अवसर पर धनंजय पांडे, श्रेय शुक्ला, चन्द्रभान सोनकर, शिवम् सोनकर, सरिता सोनकर आदि मौजूद रहें। प्राप्तकर्ता में मनोज, रज्जो, हरी शंकर, दुर्गा, रमेश, विजय, राज कुमार, बसंत आदि रहे।