न्यूज़ वाणी ब्यूरो
सीतापुर- सीतापुर दिनांक-18 अप्रैल को जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें जिलाधिकारी ने लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि लाॅकडाउन के प्राविधानों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किये जाने की भी प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी संबंधित विभाग अपने कर्मचारियों के माध्यम से जनता को जागरूक करते हुये अधिक से अधिक आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि गेहूं खरीद के लिये सुचारू प्रबंध किये जायें। उन्होंने बताया कि किसानों के आॅनलाइन पंजीकरण की सुविधा सभी मण्डी पर उपलब्ध हैं जिसका किसान लाभ उठा सकते हैं। जिला सैनिक कल्याण पुर्नवास अधिकारी से एन0सी0सी0 कैडेट्स एवं अन्य संस्थाओं तथा भूतपूर्व सैनिकों के सहयोग से बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराये जाने को कहा। जिलाधिकारी ने झोलाछाप डाक्टरों को चिन्हित करते हुये कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि खैराबाद क्षेत्र में राशन वितरण से संबंधित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जो कार्ड बनाये जाने शेष है उनका पात्रता के आधार पर सत्यापन करते हुये शीध्र जारी कराया जाये। राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर सुसंगत धाराओं में एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुये गिरफ्तारी करायी जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि रमजान के दौरान लाॅकडाउन के प्राविधानों का सख्ती से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये तथा इसके लिये थानें स्तर पर बैठकें भी आयोजित कर ली जायें।
Prev Post