जलकल जोन 3 में फर्जी तरीके से बने अनगिनत पास व कार्यरत कर्मचारियों की सही जानकारी नही दे पाये अधिशासी अभियंता

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
लखनऊ, अरिमर्दन। कोरोना महामारी गंभीर बीमारी को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लोगो को बचाने हेतु लॉक डाउन किया गया है वही कुछ आवश्यक सेवाओँ को देखते हुए पास भी जारी किए गए है लेकिन कुछ लोग को फर्जी तरीके से भी पास जारी किए गए है इसका गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा है । राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित जलकल विभाग जोन 3 अधिशासी अभियंता कार्यालय से कई लोगो को फर्जी तरीके से पास जारी करने की सूचना भारत श्रेया टाइम्स को मिलते ही प्रदेश ब्यूरोचीफ अरिमर्दन द्वारा सबसे पहले महानगर पानी टंकी कैम्प कार्यालय का निरीक्षण किया गया तो वहा सभी कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए एक जुट होकर जुआ खेल रहे थे वही पत्रकारो को देख जलकल कर्मचारियों के होश उड़ गए जिसके बाद भारत श्रेया टाइम्स के प्रदेश ब्यूरोचीफ अरिमर्दन व अन्य मीडिया कर्मियों ने वहा उपस्थित सभी कर्मचारियों के आवश्यक सेवा पास देखने शुरू किए तो यह मामला सत्य पाया गया वही आवश्यक सेवा पास पर अधिकारी के वास्तविक हस्ताक्षर नही मिले व साथ ही अधिकारी के हस्ताक्षर की मुहर बनाकर आवश्यक सेवा पास की फोटोकॉपी करवाकर अधिकारी के हस्ताक्षर की मुहर व विभाग की मुहर लगी पाई गई जो कि गैर कानूनी जुर्म है, वही महानगर पानी टंकी कैम्प कार्यालय पर उपस्थित एक कर्मी से प्रदेश ब्यूरोचीफ अरिमर्दन ने पूछा कि यह पास आपको किसने जारी किया है और इसपे क्या अधिकारी द्वारा अपनी कलम से हस्ताक्षर किए गए है? वही जल कल कर्मी द्वारा यह बताया कि हमे स्टोर बाबू सुरेंद्र ने जारी किया है और साथ ही इसपे कलम से हस्ताक्षर नही किये गए है स्टोर बाबू के पास दो मुहर रखी हुई है एक अधिकारी के हस्ताक्षर की और दूसरी विभाग के नाम की मुहर लगा कर पास जारी किया गया है। वही भारत श्रेया टाइम्स के प्रदेश ब्यूरोचीफ अरिमर्दन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्य मीडिया कर्मियों के साथ अलीगंज स्थित जल कल विभाग जोन 3 अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे, जहा पम्प इंचार्ज (स्टोर इंचार्ज अतिरिक्त प्रभार) सुरेंद्र से पास जारी किए जाने संबंधी पूछताछ की गई तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया कि मेरे द्वारा कोई भी पास किसी भी जलकल जोन 3 कर्मचारी को जारी नही किया गया है और साथी सभी पासो पर कलम से हस्ताक्षर किए गए है न कि किसी प्रकार की कोई हस्ताक्षर मोहर लगाई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.