कोरोना वायरस की लड़ाई में मदद के लिए आगे आए जेडी सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक विद्यालय अध्यक्ष व प्रबंधक ने एक लाख रुपए का चेक जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन कोष में किया दान
न्यूज़ वाणी ब्यूरो
चौडगरा फतेहपुर- जनपद के मलवां विकासखंड में कोविड-19 कोरोना वायरस की लड़ाई को ध्यान में रखते हुए औंग से लगे कानपुर के समीप जनपद के छिवली बॉर्डर को ध्यान में रखते हुए जगदीश सिंह महाविद्यालय इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय से संबंध विद्यालय को कोरनटाइन सेंटर बनाया गया विद्यालय प्रबंधक ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि विद्यालय द्वारा जिला प्रशासन का सहयोग हर स्तर पर किया जाएगा जिससे कोविड-19 की लड़ाई को हर हाल में फतेह किया जा सके कोरोना वायरस के मद्देनजर जेडी सिंह महाविद्यालय के अध्यक्ष जगदीश सिंह व प्रबंधक ने लोगों की मदद को देखते हुए अपने हाथ आगे बढ़ाया है शनिवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा की मौजूदगी में ₹100000 का चेक विद्यालय परिवार की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में गरीब शोषित वंचित लोगों की मदद के लिए दान किया गया। विद्यालय प्रबंधक ने जिला प्रशासन को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया पत्रकारों से बातचीत के दौरान विद्यालय प्रबंधक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हम हर गरीब को हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। कहा कि देशभर से अनेकों गरीबों की दुख की पीड़ा को देख रहे हैं ऐसे समय में जहां-तहां संकट में फंसे लोग बिल्कुल भी घबराए नहीं शासन प्रशासन का हरसंभव सहयोग करें पीड़ितों की हरसंभव हर पल मदद की जाएगी विद्यालय पहुंचे जिलाधिकारी ने कोरनटाइन सेंटर के कमरों का निरीक्षण कर यथास्थिति खाद्य सामग्री ,विद्युत, पंखो की हालत को देखते हुए उपस्थित कर्मचारियों को सतर्कता के साथ लापरवाही न बरतने की दी हिदायत इस मौके पर उपजिलाधिकारी बिंदकी प्रहलाद सिंह, क्षेत्राधिकारी बिंदकी योगेंद्र मलिक, थानाध्यक्ष एनके नागर, प्रमुख रूप से रहे मौजूद।