फतेहपुर कोरोना शहर काजी फरीद उददीन कादरी ने रमजान में तराबी व नमाज़ पढ़ने के लिए अपील किया हैं की कोरोना वाइरस इस मोहलिक बीमारी की वजह से मुलक भर मे लाक ङाउन के हालात के पेशे नज़र ज़िला के सभी मुसलमानो से अपील की है कि आने वाले माहे रमज़ानुल मुबारक के मौके पर मस्जिदों मे हुकुमत और जिला इनतज़ामिया की जानिब से जितने लोगो को नमाज़ पढने की इजाज़त है। उतने लोग ही मस्जिदों मे पाँच वकत की नमाज़ जुमा और नमाज़े तरावी बा_जमात का एहतेमाम करे बकिया सभी हज़रात अपने _अपने घरो मे नमाज़ बा जमात या फरदन _फरदन तौर पर पाँचो वकत की नमाज़ व तरावी का इनतेज़ाम करे बेहतर होगा कि मोहल्ला या अपने कुरबो जवार के हाफिज़े कुरान से मस्जिदों व घर मे एक खतम कुरान मजिद जरूर कर ले।चुकी तरावी में जमाअत सुन्नते केफाया है। इस लिए अगर मस्जिद में चन्द लोग जामात कर लेते हैं। तो काफी है। मस्जिद में भीड़ करके अपने आप को परेशानी में ना डाले जमाअत में उतने ही लोग रहे की पुलिस व इनतेजामिया की जानिब से कोई पकड़ ना हो। और लाक डाउन का पुरा ख्याल रखें। दिन में रोज़ा रखे और अल्लाह ताला को राज़ी करें। रमजानुल मुबारक का बहुत ही मोकददस (पाक) महीना आ रहा है। जो लोग मालदार है। वह अपने माल की ज़कात व सदका निकाल कर रमजानुल मुबारक के शुरू ही में गरीबों फकीरों और मिसकीनो तक पहुंचा दे। ऐसे नाजुक हालत में आप सभी हज़रात मदद करते हैं। तो ये और ज्यादा सवाब का बाएस है। हो सके तो जकात और सदका वाजेबा के अलावा सदकाए नाफेला और कुछ खौरात की रकम अपनी जानिब से ज्यादा करके निकाल दे ताकि जरूरत मन्दो की जरूरत और गरीब का पेट भर सके।