लाहौर। आइसीसी टी20 रैंकिंग की टॉप टीम पाकिस्तान इसी महीने में स्कॉटलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अप्रैल में टी20 सीरीज खेली थी लगभग उसी टीम को बरकरार रखा गया है।
पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम को जगह नहीं दी गई है। उनकी जगह टीम में हैरिस सोहैल शामिल किए गए हैं। पिछले सप्ताह बाबर आजम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान घायल हो गए थे। उनका रिस्ट फ्रैक्चर हो गया था। इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान एक-एक की बराबरी पर रहा। पहले टेस्ट मैच में उसे 9 विकेट से जीत मिली थी वहीं दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को एक पारी और 55 रन से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में जबकि दूसरा टेस्ट मैच लीड्स में खेला था। अब पाकिस्तान दो टी20 मैचों की सीरीज स्कॉटलैंड के खिलाफ 12 और 13 जून को खेलेगा।