परिंदो को बचाने आगे आने लगी भावी पीढ़ी

न्यूज़ वाणी फतेहपुर।एक ओर पूरी मानवता कोरोना कि वैश्विक महामारी का शिकार है और उससे संघर्ष कर रही है।वहीं मनुष्य के सहारे जीवन जीने वाले पशु पक्षियों का जीना भी दूभर हो गया है। ऐसी स्थिति में वो कर्मवीर सामने आ रहे है जो आगे बढ़कर पशु पक्षियों का ख्याल रख रहे हैं और उनके लिए दाना पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड के शोशल मीडिया मे अपील के बाद लगातार लोग जुडकर अपनी छतो व बालकनी,घर के बाहर,क्यारी,बाग,पेड़ पौधो के पास दाना पानी रख रहे है। डुण्डरा निवासी प्रगतिशील किसान राजीव मिश्रा,युवा विकास समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित तिवारी,भाजपा युवा नेता अजीत सैनी सहित बच्चे भी आगे आ गये है जिससे भावी पीढ़ी भी नेक कार्यो से प्रेरित हो सके और बच्चो ने परिंदो को बचाने के लिये खासी दिलचस्पी दिखाई है।अमृता सिंह,साक्षी सिंह,आशीष,अनमोल,नैतिक,आयुस द्विवेदी,आयुसी,कुलदीप सैनी,देव सैनी,वंशिका आदि ने दाना पानी रखकर रोज ऐसा करने की ठान लिया है।
♦♦

Leave A Reply

Your email address will not be published.