लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस को लेकर एसडीएम ने की बैठक —– कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए की गई चर्चा
न्यूज़ वाणी ब्यूरो
बिंदकी फतेहपुर- कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन का पालन कर घरों में रहने तथा आवश्यक कार्य से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंस का पालन करने को लेकर एसडीएम ने व्यापारियों राजनीतिक दलों तथा सामाजिक लोगों से बैठक की और कहा कि निश्चित रूप से इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। बुधवार को नगर के तहसील परिसर स्थित सभागार कक्ष में उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक की मौजूदगी में राजनीतिक दलों के लोगों व्यापारियों तथा सामाजिक लोगों के साथ एक बैठक हुई जिस पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी बनी हुई है यह बीमारी समाप्त होने के बजाय बढ़ती जा रही है जिसके चलते सभी के जीवन को खतरा पैदा हो गया है ऐसी स्थिति में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि सभी लोग अधिक से अधिक समय घरों में रहकर लॉक डाउन का पूर्णता पालन करें यही एक सबसे बड़ा और सरल उपाय है इसके अलावा यदि आवश्यकता पड़ने पर घर से निकलना पड़ रहा है तो मास्क लगाएं सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन करें एक दूसरे से काफी दूरी बनाए रखें कार्य पूरा होने के बाद तुरंत घर वापस लौट जाएं इसके साथ ही थोड़ी थोड़ी देर में साबुन से अपने हाथ धोते रहें इन तमाम बातों को ध्यान में रखकर निश्चित रूप से वायरस संक्रमण से बचत हो सकती है उन्होंने कहा कि नगर और क्षेत्र के कुछ स्थानों पर अधिक भीड़ होती है उन स्थानों को चिन्हित किया गया है निश्चित रूप से वहां पर पुलिस बल पहुंच कर भीड़ को हटाने का काम करेगा ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके और लोग बीमारी से बच सकें इस मौके पर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह शहर काजी बिंदकी के अलावा बीजेपी नेता वीरेंद्र दुबे मधुराज विश्वकर्मा अतुल द्विवेदी आशीष तिवारी के अलावा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील कुमार लोहिया उर्फ कल्लू व्यापारी अनूप अग्रवाल सभासद रामजी गुप्ता दिनेश गांधी सहित तमाम लोग मौजूद रहे