न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- आगरा के थाना सदर क्षेत्र की लालकुर्ती चौकी के इंचार्ज शिव कुमार शर्मा जो कि इस वक़्त उन लोगों के सहारा बने हुए है।जो मोहब्बत की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल का दीदार करने 22 मार्च को त्रिपुरा के रहने वाले 55 लोग आगरा आए थे। लेकिन जिस तरह चीन के बाद भारत वर्ष में कोरोना वायरस ने अपनी दहशत फैलाई उसको देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डॉउन की घोषणा की और देशवासियों से अपील कि सभी घरों में सुरक्षित रहिए। ताजमहल देखने आए त्रिपुरा के 55 लोग लॉक डॉउन के कारण आगरा में ही फंसे रह गए। उसके बाद उन्होंने चौकी इंचार्ज शिवकुमार शर्मा से अपनी पीड़ा बताई। लॉक डॉउन के मद्देनजर लालकुर्ती चौकी इंचार्ज ने लोगों की समस्या देखते हुए सभी 55 लोगों को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के नजदीक होटल सरवन में उनको रुकवाया साथ ही साथ उनको रोजमर्रा के सामान के साथ-साथ मेडिसिन और राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई। वही त्रिपुरा के रहने वाले लोगों का कहना है कि लालकुर्ती चौकी इंचार्ज शिवकुमार शर्मा दरोगा नहीं यह हमारे लिए भगवान हैं। 30 दिन का समय बीत जाने के बाद भी लगातार हमको हर सुविधा मुहैया करा रहे हैं। ताकि हमें कोई समस्या ना हो साथ ही साथ हम अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हैं कि हमारे लिए कोई ऐसी व्यवस्था की जाए कि हम अपने आशियाने तक अपनों के पास पहुंच सकें।