न्यूज़ वाणी ब्यूरो
मथुरा,कोसीकला- बुधवार को हरियाणा यूपी के बॉर्डर पर हरियाणा के गुड़गांव से आती हुई इनोवा कार को उत्तरप्रदेश की पुलिस ने सीमा में प्रवेश करने पर चेकिंग के माध्यम से रोक लिया। इनोवा कार में ड्राइवर सहित 7 लोग सवार थे। जो कि हरियाणा से इलाहाबाद जा रहे थे। चेकिंग के दौरान गाडी के सीसे पर प्रमुख सचिव का पास लगा हुआ मिला। जो कि जांच के दौरान फर्जी पाया गया। जिसको गाड़ी के ड्राइवर मनोज कुमार निवासी औरैया ने लॉक डाउन में आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से इंटरनेट से अपने आप बनाया था। जिससे कई बार वह बॉर्डर पार कर चुका है। प्रमुख सचिव उत्तरप्रदेश अवनीश अवस्थी के नाम से फर्जी पास बनाकर बॉर्डर पार करने वाले कार ड्राइवर सहित कार में बैठे 6 लोगो को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया। पुलिस की पूछताछ के दौरान कार ड्राइवर ने सब कुछ साफ साफ बता दिया। पुलिस ने इनोवा कार को अपने कब्जे में ले लिया और पकड़े लोगो के खिलाफ कार्यवाही में लग गयी है। पुलिस को इस कार्यवाही से हाइवे पर दौड़ रहे वाहन चालको में खलबली मची हुई है। दरसअल एसपी देहात बॉर्डर के हालातों को चेक करने के लिए सीमा पर पहुँचे थे। जिन्हें पुलिस टीम के दौरान चेकिंग करने का मामला संदिग्ध दिखाई दिया। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद ने कार्यवाही करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए लोग इलाहाबाद के रहने वाले है। जिनको इनोवा कार चालक मनोज कुमार प्रमुख सचिव उत्तरप्रदेश का फर्जी पास बनाकर गुड़गांव से इलाहाबाद छोड़ने जा रहा है।