ग्राम प्रधान ने गांव में कराया सेनेटाइजर व बांटी खाद्य सामग्री

न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- आगरा ब्लाक खेरागढ़ के ग्राम पंचायत में कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। ग्राम प्रधान  अएला राधा देवी ने बताया कि देश में कोरोना का प्रकोप चल रहा है। इसके चलते शहरों के साथ ही गांव में भी इस बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए ग्राम पंचायत अएला में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया। इससे पहले ग्राम पंचायत के मजरों व गांव के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा चुका है। इसके अलावा गांव के कुछ गरीब लोगों के यहां राशन खत्म हो गया था। ऐसे परिवारों के यहां राशन और सब्जियां पहुंचाईं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ही नहीं तमाम समाजसेवी भी इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास में लगे हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भगत सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांवों में सैनिटाइजर के छिड़काव का कार्य काफी तेजी के साथ कराया जा रहा है। गांवों के साथ साथ पंचायत के सभी मजरों  में भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। कोरोना महामारी के चलते   लोगों से घरों में रहने की प्रधान ने अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.