अमृतसर। पंजाब में पुलिस की कार्रवाइयों के बावजूद गैंगस्टरों की हिम्मत काफी बढ़ गई है और वे बेखाैफ होकर वारदात कर रहे हैं। यहां गोलबाग इलाके में गैंगस्टरों ने एक दंगल प्रतियोगिता में दो पहलवानों का मुकाबला चल रहा था। काफी संख्या में लोग मुकाबला देख रहे थे। इसी दौरान तीन गैंगस्टर वहां पहुंचे और प्रतियोगिता मुख्य अतिथि को गोलियों से भून दिया। इसके बाद वहां कोहराम मच गया। तीनों गैंगस्टर नकाब पहनकर पहुंचे थे और उन्होंने मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 50 के कांग्रेस पार्षद गुरदीप पहलवान सात गोलियां मारीं। वारदात शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुई। गुरदीप पहलवान के साथ उनके दो दोस्त भी साथ थे, लेकिन गैंगस्टर्स की ताबड़तोड़ गोलियों के सामने वह कुछ नहीं कर पाए। घटना को अंजाम देने के बाद गैंगस्टर्स फरार हो गए। इसके बाद मौके पर मौजूद पार्षद के साथियों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना तब घटी जब डीजीपी सुरेश अरोड़ा से लेकर खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे।
गैंगस्टर्स ने गुरदीप पहलवान को सात गोलियां मारी हैं। छह गोलियां उनके पेट व छाती पर लगीं, जबकि एक गोली सिर पर लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अखाड़े में दंगल चल रहा था। घटनास्थल पर 60-70 लोग मौजूद थे और कुश्ती देखने में मशगूल थे। घटना से पहले गुरदीप पहलवान के सुरक्षाकर्मी अखाड़े के अंदर बने एक कमरे में चले गए थे। गुरदीप के दो दोस्त उनके साथ ही खड़े थे। इतने में तीन नकाबपोश वहां घुस आए। नकाबपोशों ने पिस्तौलें निकालीं और गुरदीप पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोलियां चलते ही अखाड़े में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गोलियां लगने से पार्षद जमीन पर गिर गए और गैंगस्टर फरार हो गए। लोगों ने उन्हें उठाकर अमनदीप अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दो वर्ष पहले जग्गू गैंगस्टर ने गुरदीप पहलवान को फोन पर धमकी दी थी कि वह उसे जान से मार देगा। पहलवान ने थाना कोतवाली में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। बहरहाल, इस वारदात में बड़ी गैंग का हाथ होने की बात सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद रविवार को पहलवान का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Prev Post