समाजसेवी के रूप में बड़ा चेहरा बने चौधरी विक्की सौदा

न्यूज़ वाणी ब्यूरो/मुमताज़ मन्सूरी
काशीपुर। उत्तराखंड- जब से देश में लॉक डाउन लगा है तभी से जनता की सेवा कर रहे ओम साईं राम इंटरप्राइजेज आयुर्वेदिक सेवा केंद्र के प्रबंधक विक्की कुमार सौदा, पंजाबी सभा रसोई टीम के सदस्य के रूप में सेवा कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए दीपक बाली जी रघुनाथअरोड़ा जी के निर्देशानुसार महेशपुरा वाल्मीकि कॉलोनी खड़कपुर देवीपुरा जीत कॉलोनी अंबा विहार घर घर जाकर सेवा भाव की नजरिए से 30 मार्च से लगातार युवा समाजसेवी गरीब व बेसहारा लोगों का बन रहे हैं सहारा| विक्की सौदा का कहना है एक गरीब की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। विक्की सौदा काशीपुर के इतिहास में समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए सेवा कर रहे हैं। काशीपुर की जनता विक्की सौदा की काफी प्रशंसा कर रही है। इसी कड़ी में कोतवाल साहब को क्लीन एंड ग्रीन के संगठन सचिव विक्की सौदा ने लेमन ग्रास के पौधे भी सप्रेम भेंट किए क्लीन एन्ड ग्रीन के अध्यक्ष सर्वेश बंसल भी मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.