इस आपदा के समय में जो भी अधिकारी या कर्मचारी अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करेगा उसके विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही- डीएम

न्यूज़ वाणी ब्यूरो/अभिषेक तिवारी
सीतापुर- सीतापुर दिनांक-24 अप्रैल को जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को देय सहायता राशि पात्रों को दिये जाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि इस आपदा के समय में जो भी अधिकारी या कर्मचारी अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करेगा उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी तथा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुये जेल भी भेजा जा सकता है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी से राशन वितरण एवं नये राशन कार्ड बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रमजान माह के दृष्टिगत सभी को आवश्यक वस्तुएं समय से उपलब्ध हो सकें यह सुनिश्चित किया जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा क्वारंटाईन स्थलों पर कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु मास्क आदि उपलब्ध कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल मानकों के अनुसार संसाधन उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किये जाने की प्रगति की भी समीक्षा की।बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित र

Leave A Reply

Your email address will not be published.