बीमारी मरीज और हिस्ट्री सब फर्जी, एंबुलेंस से दूसरे राज्यों में भेजे जा रहे श्रमिक

कोराेना के कारण पैदा संकट की इस घड़ी में सफेद गाउन में काली कमाई का खेल का खुलासा हुआ है। बिना किसी परिणाम की परवाह किए कुछ लोग पवित्र पेशा की आड़ लेकर अपने जमीर को बेचकर जेबें भरने में लगे हैं। एक ऐसा ही मामला लुधियाना के बहादुरके रोड क्षेत्र में सामने आया है। यहां फर्जी मरीज बनाकर और बीमारी की फर्जी हिस्‍ट्री तैयारर एंबुलेंस से दूूसरे राज्‍यों को एंबुलेंस से भेजे जाने का खुलासा हुआ है। एक डाक्टर कर्फ्यू में फंसे दूसरे राज्यों के लोगों को घरों पर पहुंचाने के लिए फर्जीवाडा करने का आरोप लगाया है। वह काली कमाई के लिए लोगों की जान को खतरे में डाल रहा है।सामने आया है कि निजी अस्पताल का यह डॉक्टर दूसरे राज्यों के लोगों की पहले फर्जी रूप से मरीज बनाता है फिर बीमारी की फर्जी हिस्ट्री की फाइल बनाकर एंबुलेंस के माध्यम से भेज रहा है। इसकी एवज में वह लोगों से मोटी रकम वसूल रहा है। इस डॉक्टर का लेटर हेड हाथ लगने पर मामले की पड़ताल की गई तो कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं।

सफेद गाउन में काली कमाई, तीन हजार लेकर बनाए जा रहे कागजात, 18 रूपये प्रति किमी एंबुलेंस चार्ज

खुद को एमबीबीएस, एमडी (मेडिसिन) बताने वाले इस डॉक्टर के फर्डीवाड़े से अभी तक सेहत, सिविल और पुलिस प्रशासन अनभिज्ञ है। संवाददाता ने जब इससे बात की तो उसने कहा कि वह फर्जी टेस्ट रिपोर्ट से लेकर एक्सरे तक सब बनाकर दे देगा। उसने बातचीत में खुद माना कि वह अब तक कई लोगों को दूसरे राज्यों में पहुंचा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.