स्वo वीरेंद्र कुमार ट्रस्ट के द्वारा Covid -19 के चलते पत्रकारो को हैंड सैनिटाइजर वितरित किए गए।

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
रामनगर- covid-19के महाप्रकोप के चलते कांग्रेस कार्यालय में पूर्व विधायक रणजीत रावत की प्रेरणा से स्व0 बीरेंद्र कुमार पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से चेयरमैन अतुल अग्रवाल द्वारा सभी पत्रकारो को हैंड सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए गए जिससे इस भयावह बीमारी से बचा जा सके क्योंकि बचाव ही इसका इलाज है क्षेत्र में अभी तक सिर्फ़ रणजीत रावत ने ही पत्रकारों के लिए यह कदम उठाया है इसके अलावा ट्रस्ट के चेयरमैन अतुल अग्रवाल ने बताया कि वह सभी के हितों को सोच कर कार्य कर रहे है उन्होंने पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा की पत्रकार साथी अपना कार्य निःस्वार्थ होकर कर रहे है पत्रकारो की भूमिका अहम है उन्होंने क्षेत्र के कोरोना वॉरियर्स “पुलिस” के साथ साथ भवानीगंज से गाँधीघाट, बालाजी मंदिर तक सभी को हैंड सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक लाइलाज बीमारी “सरवाइकल स्पोंलयट्स” गले सम्बंधित बीमारी की दवा पिछले 20 सालों से ट्रस्ट के माध्यम से निःशुल्क वितरित की जाती है उनका दावा है कि उस दवाई से मरीज़ जल्द ठीक हो जाता है उन्होंने कहा कि “लॉक-डाउन” के चलते गरीबो को रणजीत रावत द्वारा खाद्य सामग्री घर-घर जाकर वितरित की जा रही है जिससे गरीबो राहत मिल सके और उन्होंने क्षेत्र की जनता से घर मे रह कर लॉक डाउन का सही से पालन करने की अपील की इस दौरान अनिल अग्रवाल खुलासा, दिनेश हरबोला, विनय पडेलिया,महेंद्र सिंह बिष्ट मन्नू,भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी,जिला महामंत्री कलीमुद्दीन,आदिल खान, सग़ीर अशरफ़, फरीद कुरैशी, शमसाद अली, राजेश शर्मा एडवोकेट, सलीम अहमद जान मसीह आदि सभी पत्रकारो को सैनिटाइजर वितरित किए

Leave A Reply

Your email address will not be published.