इस वैश्विक महामारी में भी स्कूल वसूल रहे हैं मनचाही फीस

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
सीतापुर- जहां एक तरफ वैश्विक महामारी के चलते मानव जीवन खतरे में है वहीं सीतापुर के कुछ स्कूल फीस अगुवाई करने का कोई भी मौका नही छोड़ रहे हैं। जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी स्कूलों में मनचाही फीस वसूली जा रही है तथा पीछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष फीस में 20% की वृद्धि कर दी गयी है। जिलाधिकारी के द्वारा पहले ही कह दिया गया था कि कोरोना वायरस की आपदा अवधि में किसी भी अभिभावक को फीस जमा करने के लिए बाध्य नही किया जाएगा। बताते चलें कि दिल्ली पब्लिक स्कूल में जिलाधिकारी के आदेशों का पालन न करते हुए बच्चों के अभिभावकों से फीस ली जा रहे है जिसके चलते अभिभावकों को बहुत परेशान हो रही है। इस महामारी में भी स्कूल में एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं है। तभी दिल्ली पब्लिक स्कूल ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर फीस के लिए अभिभावकों पार जोर दे रहा है की जल्द से जल्द फीस जमा कराएं। इस महामारी के चलते स्कूलों को फीस माफ कर देनी चाहिए। लेकिन दिल्ली पब्लिक जैसे बड़े स्कूल फीस वसूलने में लगे हुए हैं। सरकार को इस ऐसे स्कूल पर सक्त कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे अभिभावकों को कुछ राहत मिल सके। अभिभावक फीस वसूली को लेकर काफी परेशान है क्यों की इस महामारी के दौरान आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कोई कमाई नहीं है और उनसे जबरन फीस वसूली जा रही है। अप्रैल और मई की फीस देने की वजह से अभिभावक चिन्ता में आ गए हैं की वो फीस कैसे देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.