न्यूज़ वाणी ब्यूरो/संजीव शर्मा
इटावा- जनपद इटावा में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी जसवतंनगर के नेतृत्व में द्वारा थाना बढपुरा पुलिस द्वारा वाहनों से वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 01 सदस्य को किया गिरफ्तार ।थाना बढ़पुरा पुलिस को पिछले 02-03 दिनों से वाहनों से बॉर्डर पार कराने हेतु अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी, इसी क्रम में दिनांक 24/25.04.2020 की रात्रि को थाना बढपुरा पुलिस द्वारा चौकी उदी क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान चौकी के पास सिंघल होटल के सामने 03 व्यक्तियों को खडा देखा जिन्हे देखकर पुलिस टीम द्वारा व्यक्तियों से खडे होने का कारण पूछा गया तो तीनों व्यक्तियों द्वारा अपना नाम पता बताते हुए , यह बताया कि हम लोग गाडी चालक है एवं भूसा आदि ढोने का काम करते है। हमें तीन व्यक्ति चम्बल नदी पुल पर मिले एवं बार्डर पार कराने के लिए 200-200 रुपये की मांग करने लगे । हम लोगो द्वारा पैसे न दिये जाने पर उन लोगो द्वारा सफेद रंग की स्कॉर्पियों गाडी से हमारा पीछा कर रोका गया एवं हम लोगो से जबरदस्ती 500-500 रुपये ले लिये गये । इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा पीडितों के बताये गये स्थान चम्बल नदी पुल पर पहुचा गया तो पुल के पास शिव मन्दिर के पीछे एक सफेद रंग की स्कार्पियों गाडी खडी देखी जिसकी ओर इशारा करते हुए पीडित चालकों द्वारा बताया गया कि यही वो गाडी है जिसमें बैठे लोगो द्वारा हमसे जबरदस्ती पैसे लिए गये है । पुलिस टीम अपनी ओर आता देख गाडी के पास खडे तीनों व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग दिशा में भागने का प्रयास किया गया जिनमें से एक व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड लिया गया तथा अन्य दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो उसके पास से 4600 रुपये बरामद हुये तथा गाडी के प्रपत्र दिखाने में अभियुक्त द्वारा असमर्थता जाहिर की गयी । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग गाडियों को बार्डर पास कराने के नाम पर अवैध रुप से पैसा लेते है आज भी हम लोगो द्वारा गाडियो से पैसे लिये गये है जिनमें से कुछ पैसे मेरे पास एवं कुछ पैसे मेरे भागे हुए साथियों के पास है ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बढपुरा पर मु0अ0स0 39/2020 धारा 386,188,269,270 भादवि व 03 महामारी अधि0 अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.रिषभ भदौरिया पुत्र इंदल सिहं निवासी ग्राम अहेती जनपद भिण्ड मध्य प्रदेश बरामदगी
1.4600 रुपये
2.01 स्कार्पियों गाडी
पुलिस टीम श्री अंजन कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बढपुरा मय टीम