आगरा विकास मंच ने अनोखे ढंग से दिया सामाजिक दूरी का संदेश सर्किल बनाकर मास्क और सेनेटाइजर किए वितरित

न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- आगरा शनिवार को आगरा विकास मंच की टीम ने कृषि उत्पादन मंडी समिति शाहदरा पहुंच कर मण्डी स्थित खाद्य सामग्री की दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी व ग्राहकों को कम करते देख सामाजिक दूरी का महत्व बताते हुए व संक्रमण के बचाव के लिए एक अनोखे तरीके से पालन करने का संदेश दिया जिससे वहां मौजूद लोगों ने काफ़ी सराहना की। बता दे कि कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉक डाउन में सामाजिक दूरी का लोग पालन नहीं कर रहे इसी को देखते हुए।आगरा विकास मंच की टीम ने मण्डी पहुंच सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए दुकानों के सामने सर्किल बनाए। और इनमें लोगों को खड़ा कर और उसे पालन करने को कहा व वहा मौजूद लोगों को मास्क और सेनेटाजर्स का वितरण किया। सामाजिक दूरी के इस अनोखे संदेश को देख लोगो ने काफी सराहना की मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि टीम संदेश के साथ मास्क और सेनेटाइजर्स का वितरण भी कर रही है। वहां मौजूद मंडी अधिकारी भूरी सिंह पाठक ने आगरा विकास मंच के अभियान को काफी सराहा। बताया कि यहां मंडी समिति से ही खाद्यान्न पूरे शहर को जाता है। आगरा विकास मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन और अरविन्द शर्मा गुड्डू ने बताया कि मंडी समिति में सबसे पहले चेक पोस्ट पर सर्किल बनवाए गए। यहीं पर अंदर जाने के लिए पर्ची काटी जाती है। मंदिर और दुकानों के सामने सर्किल बनाए गए। इनमें ग्राहकों और लोडर वालों को खड़ा किया गया। कोविड से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने की सीख दी गई। फिर मास्क और सेनेटाइजर्स दिए गए। पुलिस चौकी पर भी वितरण किया गया। अधिकांश लोग मुंह से गमछा बांधे हुए थे। सेनेटाइजर तो किसी के भी पास नहीं था। सेनेटाइजर और मास्क पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।मंच के प्रवक्ता संदेश जैन और सुशील जैन ने बताया कि खाद्यान्न और भोजन के पैकेट वितरण, गायों और श्वानों को भोजन देना जारी है। आज जगदीशपुरा थाने में भोजन के 1000 पैकेट भिजवाए गए। आज के अभियान में डॉ. एसके गुप्ता, विवेक सेतिया, निखिल जैन, विमल जैन, महेन्द्र जैन, पंकज अग्रवाल, संजय अग्रवाल शलभ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.